हरदोई:भारत में तीन तलाक का कानून पास होने के बाद भी इससे जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यूपी के हरदोई में एक महिला ने अपने पति पर दहेज के लिए तीन बार तलाक देने का आरोप लगाया है. पीड़िता एसपी के पास पहुंची और कार्रवाई की मांग की, एसपी ने मामले की जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
मामला तीन तलाक का:
- महिला अफसाना का निकाह 10 जून 2019 को कोतवाली कछौना इलाके के कमालपुर निवासी नौशाद के साथ हुआ था.
- ससुराल के लोग लगातार बाइक की मांग करते और प्रताड़ित किया करते थे.
- महिला के पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था.