उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई : बाइक नहीं मिली तो दे दिया तीन तलाक - teen talak news

मोदी सरकार के तीन तलाक कानून पास करवाने के बावजूद भी तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. मामला है उत्तर प्रदेश के हरदोई में जहां एक पति को दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया है.

दहेज के लिए महिला को दिया तलाक

By

Published : Aug 19, 2019, 9:58 PM IST

हरदोई:भारत में तीन तलाक का कानून पास होने के बाद भी इससे जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यूपी के हरदोई में एक महिला ने अपने पति पर दहेज के लिए तीन बार तलाक देने का आरोप लगाया है. पीड़िता एसपी के पास पहुंची और कार्रवाई की मांग की, एसपी ने मामले की जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

दहेज के लिए महिला को दिया तलाक

मामला तीन तलाक का:

  • महिला अफसाना का निकाह 10 जून 2019 को कोतवाली कछौना इलाके के कमालपुर निवासी नौशाद के साथ हुआ था.
  • ससुराल के लोग लगातार बाइक की मांग करते और प्रताड़ित किया करते थे.
  • महिला के पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था.

दहेज की मांग को लेकर उसके पति अपने अन्य परिजनों के साथ उसको 18 अगस्त को गाड़ी में बैठाकर लाये और मारापीटा. पति तीन बार तलाक देकर चला गया.

अफसाना, पीड़िता

एक महिला ने अपने पति पर दहेज के लिए तीन बार तलाक देने का आरोप लगाया है.और कार्रवाई की मांग की है. मामले की में जांच की जा रही है.
अखिलेश राजन, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details