हरदोई: प्रदेश के सिंचाई एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पर ऊपर वाले की कृपा है, तभी उन्होंने अचानक लाॅकडाउन का फैसला लिया. जिसकी वजह से हमारे देश में कोरोना महामारी का कहर अन्य देशों की अपेक्षा कम है.
साथ ही उन्होंने सरकार के प्रयासों पर विपक्षी दलों के बयान पर कहा कि इस समय सभी को राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट रहने की जरूरत है. जिन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज नहीं है, वहां पर लॉकडाउन में छूट देने की उम्मीद जताई. आप को बता दें, कि राज्य मंत्री बुधवार को लखनऊ जाते समय अपने कैबिनेट मंत्री की वीडियो कान्फ्रेंस के लिए हरदोई के निरीक्षण भवन पहुंचे थे.