उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: कई महीनों से ठीक नहीं हुईं खुदी हुई सड़कें, जिलाधिकारी ने रोका करोड़ों का भुगतान - negligence in amrit yojana

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अमृत योजना के तहत 150 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया. इसके बाद तमाम सड़कों को दोबारा ठीक नहीं किया गया और उसी हालत में छोड़ दिया गया. वहीं जिलाधिकारी ने इसका निरीक्षण किया और संबंधित अधिषाशी अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने करोड़ों का भुगतान भी रोक दिया है.

जिलाधिकारी पुलकित खरे
जिलाधिकारी पुलकित खरे

By

Published : Jun 13, 2020, 6:32 PM IST

हरदोई: जिले में विगत कई महीनों से एक समस्या लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है. ये समस्या है अमृत योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन से पूरे जिले को खोद दिए जाने की. कई जगहों पर खुदी हुई सड़कों और गलियों को बनाए जाने की जिम्मेदारी जल निगम को ही सौंपी गई थी, लेकिन आज करीब 8 महीने बीत जाने के बाद भी जिले की स्थिति दयनीय है. इस पर जिलाधिकारी ने जल निगम के ठेकेदारों के करोड़ों रुपयों के भुगतान को रोक दिया है. साथ ही एक समय सीमा के अंदर अगर काम को पूरा नहीं किया जाता है, तो संबंधित ठेकेदार के ऊपर एफआईआर कराए जाने की चेतावनी भी डीएम ने दी है.

दरअसल, हरदोई जिले में अमृत योजना के तहत करीब 150 किलोमीटर लंबी वाटर लाइन को डाला था. इसके लिए जिले के तमाम रिहायशी इलाकों के साथ ही गलियों को खोद दिया गया था. इसमें तमाम ऐसी सड़कें व इंटरलॉकिंग भी थीं, जिन्हें कुछ ही महीनों पहले ही बनाया गया था, लेकिन पाइप लाइन डालने के लिए इन नई सड़कों को भी खोद दिया गया. वहीं पूरे जिले में 150 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन डालने के बाद पूरा जिला मानों धूल मिट्टी की चादर से ढक गया था. इससे रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों को आज भी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि गली व सड़कें खोद दिए जाने के बाद लोगों की ओर से उसे मिट्टी से ढक दिया गया. इसके कारण धूल मिट्टी लोगों के घरों तक जाने लगी है.

वहीं इस बार इन सड़कों व गलियों की मरम्मत कराए जाने के लिए जल निगम को ही जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं, जिससे कि पाइप लाइन पड़ने के बाद जल्द से जल्द इन सड़कों को दुरुस्त किया जा सके और लोगों का आवागमन बाधित न होने पाए. लेकिन आज कई महीने बीत जाने के बाद भी आलम जस का तस है. आज भी जिले की स्थिति बेहद दयनीय है. इस पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जल निगम के अधिशाषी अधिकारी को जमकर फटकार लगाई और ठेकेदारों का करोड़ों रुपयों का भुगतान भी रोक दिया है.

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि जिले में जल निगम की ओर से किये गए पाइप लाइन के काम को समय से पूरा नहीं किया गया है. इससे जनपदवासियों को सस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें जिले के तमाम इलाकों की स्थिति दयनीय पाई गई. इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिशाषी अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. साथ ही आज कई महीनों के बाद भी लोगों को कनेक्शन नहीं दिया जा सका है और गालियां व सड़कें भी जर्जर अवस्था मे पड़ी हुई हैं. इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी ने ठेकेदारों का भुगतान भी रोक दिया गया है. वहीं एक तय समय सीमा के अंदर अगर कार्य पूरा नहीं किया गया तो जिम्मेदार ठेकेदार पर एफआईआर भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details