उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पुरानी शिकायतों का DM ने किया निस्तारण, लंबित शिकायतों पर जताई नाराजगी - solution day in hardoi

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शनिवार को समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनकर निस्तारण किया. कुछ समस्याओं का निस्तारण तुरंत कर दिया गया, तो वहीं कुछ शिकायतों को जल्द निस्तारण के आदेश दिए गए.

लंबित शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी.

By

Published : Oct 20, 2019, 11:25 AM IST

हरदोई:समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी पुलकित खरेने आने वाले आगंतुकों की समस्याएं सुनी. साथ ही समस्याओं के निस्तारण में देरी होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. लिहाजा जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए लंबित शिकायतों के निस्तारण के आदेश दिए हैं.

लंबित शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी.
  • शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली शहर पहुंचे जिलाधिकारी पुलकित खरे.
  • पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ मिलकर लोगों की समस्याएं सुनी.
  • इस दौरान राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतें ज्यादा आईं.
  • इनमें से कुछ शिकायतों का निस्तारण तो तुरंत कर दिया गया.
  • कुछ शिकायतों को जल्द निस्तारण के आदेश दिए गए.

इसे भी पढ़ें:राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित पहुंचीं हाथरस, शिकायतों का किया निस्तारण

टॉप 10 अपराधियों की सूची फोटो सहित थाने में लगाने के दिए निर्देश
शिकायतों के निस्तारण और पत्रावलियों की जांच की पुलिस विभाग की पिछले समाधान दिवस की लंबित शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की. साथ ही लंबित शिकायतों के जल्द निस्तारण के आदेश दिए. साथ ही जिलाधिकारी ने कोतवाली कैंपस में टॉप टेन अपराधियों की फोटो सहित सूची लगाने के आदेश दिए. इससे थाना इलाके के टॉप टेन अपराधियों की गतिविधियों पर नजर भी रखी जा सकेगी और साथ ही अपराध में भी कमी आएगी.

समाधान दिवस में शिरकत की गई थी, जिसमें कुछ समस्याएं आई हैं. इन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है. साथ ही कुछ समस्याओं को निस्तारित करने के आदेश दिए गए हैं. इनमें से पिछले समाधान दिवस की शिकायतें भी लंबित पाई गई हैं, जिनके निस्तारण के शीघ्र आदेश दिए गए हैं. साथ ही टॉप टेन अपराधियों की फोटो सहित उनकी सूची लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details