उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वर्षा जल की एक-एक बूंद को बचाना प्राथमिकता - जिलाधिकारी

विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में 'दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन' की ओर से आयोजित जल शक्ति अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने किया. जिलाधिकारी ने सभी से बरसात के पानी को बचाने की अपील की.

जल शक्ति अभियान के तहत जिलाअधिकारी ने की जल बचाने की अपील.

By

Published : Jul 29, 2019, 2:58 PM IST

हरदोई : विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाअधिकारी पुलकित खरे ने 'दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन' की ओर से आयोजित जल शक्ति अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया. बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित रोजगार सेवकों और टीए को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब तक जल है, तब तक जीवन है.

जल शक्ति अभियान के तहत जिलाअधिकारी ने की जल बचाने की अपील.

गांवों में गोष्ठी/चैपाल लगाकर पुरूष एवं महिलाओं को जल बचाने के लिए जागरूक करें. कार्यशाला में जिलाधिकारी ने कहा कि घरेलू कार्यो जैसे बर्तन, कपड़े धोने, खाना बनाने, नहाने एवं वाहन आदि की धुलाई के लिए कम से कम पानी का प्रयोग करें और जल बचाने के लिए अन्य लोगों को भी प्ररित करें.

जिला अधिकारी ने दिया जल संचयन का मंत्र -

  • जिलाधिकारी ने जल की समस्या से निपटने के लिए वर्षा जल की एक-एक बूंद को बचाने की अपील की.
  • सरकारी कार्यालयों सहित व्यक्ति आवासों में वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से जल का संचयन करें.
  • ऐसी फसलों को लगाये जो कम पानी में तैयार हो और अधिक उपज दें.
  • जिलाअधिकारी ने कार्यालय एवं ब्लाक पर जल संचयन हेतु वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने पर लोगों को जल शक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया.
  • कार्यशाला में पीडी श्रीनिवास, सहायक निदेशक कुमकुम शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, रोजगार सेवक एवं टीए आदि मौजूद रहे.

जल संचयन के सम्बन्ध में सरकारी कार्यालयों सहित व्यक्ति आवासों में वाटरहार्वेस्टिंग के माध्यम से जल का संचयन करें ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए पानी की बचत हो सके. रोजगार सेवक एवं टीए लोगों को बताये कि घरेलू कार्यो जैसे बर्तन, कपड़े धोने, खाना बनाने, नहाने एवं वाहन आदि की धुलाई के लिए कम से कम पानी का प्रयोग करें और जल बचाने के लिए अन्य लोगों को प्ररित करें - पुलकित खरे, जिलाअधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details