हरदोई: जनपद में जिला जज के नेतृत्व में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जेल के अंदर कई बैरकों की तलाशी के साथ कैदियों की समस्या की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में भी जानकारी हासिल की. इस दौरान जिला कारागार में कैदियों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया गया. इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के उपयुक्त साधनों के अलावा कैदियों को जागरूक करने पर भी ध्यान दिया गया.
जनपद में जिला जज आरिफ अहमद अंसारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जिला कारागार का संयुक्त रुप से निरीक्षण किया. कैदियों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं का जायजा भी लिया गया. वहीं जेल के अधिकारियों से पूछताछ भी की गई.
हरदोई: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जेल का किया औचक निरीक्षण - जिलाधिकारी और एसपी ने किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जिलाधिकारी पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जिला करागार का निरीक्षण किया. जिला जज ने निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक बृजेंद्र सिंह यादव को निर्देश दिया कि जेल और समस्त बैरकों की व्यापक साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए.
जिला जज ने जेल अधीक्षक बृजेंद्र सिंह यादव को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत जेल और समस्त बैरकों की व्यापक साफ-सफाई के साथ नियमित सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए. इसके साथ ही बंदियों की समस्याओं को समय से निस्तारित किया जाए.
जिला कारागार का जिला जज की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया. इस दौरान सभी बैरकों की बारीकी से तलाशी ली गई. इसके साथ ही कैदियों के होने वाले स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर भी जानकारी हासिल की गई. इसके अलावा बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जांच की गई.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी