उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल के डॉक्टर की कोरोना संक्रमण से मौत

हरदोई में कोरोना संक्रमण से जिला अस्पताल के चिकित्सक की मौत हो गयी. डॉक्टर नवनीत आनंद कोरोना संक्रमित होने के बाद से डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संस्थान में भर्ती थे.

जिला अस्पताल के डॉक्टर की कोरोना संक्रमण से मौत
जिला अस्पताल के डॉक्टर की कोरोना संक्रमण से मौत

By

Published : Apr 16, 2021, 6:19 PM IST

हरदोईः जिले में कोरोना संक्रमण से डिस्ट्रिक हॉस्पिटल के डॉक्टर की मौत हो गयी. डॉक्टर नवनीत आनंद कोरोना से संक्रमित हो गये थे. जिसके बाद उन्हें डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि फरवरी और मार्च में वैक्सीन की दोनों डोज भी उनको लग चुकी थी. ऐसे में वैक्सीनेशन के बाद भी संक्रमित होने के चलते डॉक्टर की मौत से स्वास्थ्यकर्मियों में शोक व्याप्त है.

जिला चिकित्सालय, हरदोई

कोरोना से डॉक्टर की मौत

डॉक्टर नवनीत आनंद कई सालों से हरदोई जिला अस्पताल में तैनात थे. वे कोरोना वैक्सीन लगने के बाद मरीजों की हालत बिगड़ने पर उन्हें उपचार की सुविधायें दे रहे थे. लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संस्थान में आज उनका निधन हो गया. डॉक्टर नवनीत आनंद जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के प्रभारी थे. वे 11 अप्रैल से ही कोरोना संक्रमित हो गये थे. उनकी रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई थी. हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया में भर्ती कराया गया था.

इसे भी पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ में महामंडलेश्वर की कोरोना से मौत

एडिशनल सीएमओ डॉक्टर स्वामी दयाल के मुताबिक डॉक्टर नवनीत मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले थे. वे जिला अस्पताल में तैनात थे. विगत 11 अप्रैल को वो कोरोना संक्रमित हुये थे. उनकी मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा शोक में डूबा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details