हरदोई: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके तहत पूरे जिले को दो सुपर जोन और छह जोन के साथ ही 20 सेक्टरों में बांटा गया है. जनपद के सभी 119 परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई है. सीसीटीवी कैमरों से इनकी निगरानी की जाएगी. परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी ताकि कोई गड़बड़ी न हो सके.
18 फरवरी से हैं बोर्ड परीक्षाएं
- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आगामी 18 फरवरी से होनी हैं.
- परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए जिला प्रशासन ने खासतौर से तैयारियां की हैं.
- मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया है.
- 6 जिला स्तरीय अधिकारियों को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है.
- जनपद में 119 परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की गई है.
- सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और कंट्रोल रूम से सीधी नजर रखी जाएगी.