उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: तीन दिनों के लिए दो कस्बों को किया गया सील

उत्तर प्रदेश के हरदोई में जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए सघन आबादी वाले जिले के दो कस्बों को तीन दिनों के लिए सील कर दिया है. इसके पहले जिला प्रशासन ने ऐसे ही सघन आबादी वाले दो क्षेत्रों को सील किया था. जहां सोमवार से कुछ राहत दी गयी है.

etv bharat
हरदोई में तीन दिनों के लिए दो कस्बों को किया गया सील

By

Published : Apr 21, 2020, 3:52 AM IST

हरदोई: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से अनुपालन कराने के लिए हरदोई जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बड़ी आबादी वाले दो कस्बों को तीन दिनों के लिए सील कर है.

जिन कस्बों को सील किया गया है वह सांडी और पाली. सघन आबादी वाले ये दोनों कस्बे अगले तीन दिनों तक सील रहेंगे. इस दौरान इन कस्बों में लोगों के आने जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी साथ ही बाजार और दुकानें भी अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगे. दरअसल इन कस्बों में बड़ी संख्या में लोग बाहर से आए हैं, लिहाजा प्रशासन ने एहतियात के तौर पर ये कार्रवाई की है.

प्रशासन ने इसके पहले सघन आबादी वाले जिले के दो अन्य कस्बों शाहाबाद और मल्लावां को सील किया था. जहां सोमवार से कुछ राहत दी गयी है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. जिसे लेकर पुलिस प्रशासन लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करा रहा है.


पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने कहा कि, जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सघन आबादी वाले शाहाबाद और मल्लावां कस्बे को तीन दिनों के लिए सील किया गया था. अब इन कस्बों को राहत दे दी गई है. जिसके बाद सांडी और पाली कस्बों को सील किया गया है. जहां सघन आबादी रहती है और बड़ी संख्या में लोग बाहर से आए हैं. अब इन कस्बों को भी तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. यहां 3 दिनों के लिए दुकानें बंद रहेंगी और लोगों के आने-जाने पर भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details