उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई : कोरोना से लड़ने के लिए जिला प्रशासन ने तैयार किया प्लान, जानें क्या है खास - कोरोना वायरस से निपटने का प्लान

उत्तर प्रदेश के हरदोई में जिला स्तर, तहसील स्तर और विकासखंड स्तर पर एक प्लान तैयार किया गया है. प्लान के मुताबिक घने आबादी वाले कस्बे को तीन दिनों के लिए बंद कर सैनिटाइज और हेल्थ स्क्रीनिंग कराई जाएगी.

जिला प्रशासन ने तैयार किया प्लान
जिला प्रशासन ने तैयार किया प्लान

By

Published : Apr 24, 2020, 10:03 AM IST

हरदोई: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं. वहीं प्रशासनिक महकमे ने जिला स्तर, तहसील स्तर और विकासखंड स्तर पर एक प्लान तैयार किया है. इस प्लान के जरिए स्वास्थ्य विभाग सघन आबादी वाले इलाकों में थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन का काम कराएगा.


घर-घर कराई जाएगी हेल्थ स्क्रीनिंग
जिले के कस्बा पिहानी और बिलग्राम में दो कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे. हालांकि दोनों कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर वापस घर लौट आए हैं. उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन कराया गया है. लेकिन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से मुस्तैद है. इसके लिए पुलिस और प्रशासन एक प्लान के तहत काम कर रहा है.

जिला प्रशासन ने तैयार किया प्लान

जिला, तहसील और विकासखंड स्तर पर प्लान तैयार किया गया है. जिला प्रशासन ने सघन आबादी वाले इलाकों को चिन्हित किया है. इनमें बिलग्राम, मल्लावां, पाली, सांडी, पिहानी और शाहाबाद को पूर्णतया सील कर दिया गया था. सभी दुकानों और मेडिकल स्टोर को तीन दिनों के लिए बंद कराया गया था.

जिला प्रशासन ने तैयार किया प्लान

कस्बों के प्रत्येक घरों में चिकित्सकों ने सभी की हेल्थ स्क्रीनिंग की थी. इसके साथ ही पूरे कस्बे को सैनिटाइज भी कराया गया था. पुलिस और प्रशासन मिलकर आगामी समय में कुछ और कस्बों और सघन आबादी वाले क्षेत्रों को तीन दिनों के लिए पूर्णतया सील करने के लिए योजना बना रहा है. इससे घर-घर हेल्थ स्क्रीनिंग कराई जा सके और साथ ही घरों को सैनिटाइज कराया जा सके.

जनपद में कोरोना संक्रमण को लेकर सघन आबादी वाले इलाकों को चिन्हित किया जा रहा है. उन क्षेत्रों को 3 दिनों के लिए पूर्णतया सील कर दिया जाता है. क्षेत्रों में सभी के घर-घर जाकर हेल्थ स्क्रीनिंग कराई जाती है. कस्बे को पूर्णतया सैनिटाइज कराया जाता है. इसी प्लान के तहत आगे भी कुछ और कस्बों और सघन आबादी वाले इलाकों को चिन्हित किया जाएगा.

-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details