हरदोई: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं. वहीं प्रशासनिक महकमे ने जिला स्तर, तहसील स्तर और विकासखंड स्तर पर एक प्लान तैयार किया है. इस प्लान के जरिए स्वास्थ्य विभाग सघन आबादी वाले इलाकों में थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन का काम कराएगा.
घर-घर कराई जाएगी हेल्थ स्क्रीनिंग
जिले के कस्बा पिहानी और बिलग्राम में दो कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे. हालांकि दोनों कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर वापस घर लौट आए हैं. उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन कराया गया है. लेकिन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से मुस्तैद है. इसके लिए पुलिस और प्रशासन एक प्लान के तहत काम कर रहा है.
जिला, तहसील और विकासखंड स्तर पर प्लान तैयार किया गया है. जिला प्रशासन ने सघन आबादी वाले इलाकों को चिन्हित किया है. इनमें बिलग्राम, मल्लावां, पाली, सांडी, पिहानी और शाहाबाद को पूर्णतया सील कर दिया गया था. सभी दुकानों और मेडिकल स्टोर को तीन दिनों के लिए बंद कराया गया था.