हरदोई: जनपद में लॉकडाउन-3 के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी आज बाजार में निरीक्षण करने निकले. इस दौरान अधिकारियों ने पाया कि, शहर के मुख्य बाजार सिनेमा रोड पर अधिकतर दुकानें खुली हुई थीं. जिसके बाद अफसरों ने तत्काल दुकानों को बंद करवाया और बिना आदेश के दुकान खोलने वाले दुकानदारों पर 1,000 रूपये का जुर्माना भी लगाया.
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनपद को 2 मई से 10 मई तक सील कर दिया गया था. इसके बाद 11 मई को कुछ जरूरत की दुकानों को खोले जाने के निर्देश जारी किया गया था. लेकिन आज जरूरत की दुकानें खुलने के साथ-साथ अन्य दुकानें भी खुल गयीं. साथ ही लोग मनमाने तरीकों से घर से बाहर निकल आये और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई.