उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन-3 के दौरान प्रशासन ने किया औचक निरीक्षण, दुकानदारों पर लगाया जुर्माना - हरदोई में लॉकडाउन के नियमों का किया जा रहा उल्लंघन

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी आज शहर का औचक निरीक्षण करने निकले. इस दौरान अधिकारियों ने नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनपर जुर्माना लगा दिया.

प्रशासन ने किया औचक निरीक्षण
प्रशासन ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : May 11, 2020, 8:25 PM IST

हरदोई: जनपद में लॉकडाउन-3 के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी आज बाजार में निरीक्षण करने निकले. इस दौरान अधिकारियों ने पाया कि, शहर के मुख्य बाजार सिनेमा रोड पर अधिकतर दुकानें खुली हुई थीं. जिसके बाद अफसरों ने तत्काल दुकानों को बंद करवाया और बिना आदेश के दुकान खोलने वाले दुकानदारों पर 1,000 रूपये का जुर्माना भी लगाया.

अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

अधिकारियों ने किया निरीक्षण
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनपद को 2 मई से 10 मई तक सील कर दिया गया था. इसके बाद 11 मई को कुछ जरूरत की दुकानों को खोले जाने के निर्देश जारी किया गया था. लेकिन आज जरूरत की दुकानें खुलने के साथ-साथ अन्य दुकानें भी खुल गयीं. साथ ही लोग मनमाने तरीकों से घर से बाहर निकल आये और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई.

प्रशासन ने दुकानों को कराया बंद

इस समस्या को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी शहर के निरीक्षण पर निकले और नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया. साथ ही दुकानें बंद करा दीं.

बाइक से बेवजह घूमने वालों का काटा गया चालान

बेवजह घूमने वालों का काटा गया चालान
इसके साथ ही बिना मास्क लगाए और बाइकों पर बेवजह घूम रहे लोगों का चालान भी काटा गया. इसके साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बैंकों के बाहर भी भारी संख्या में भीड़ देखी गई. अफसरों ने सभी जनपद वासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details