उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: निजी संस्थानों को बनानी होगी पार्किंग, जिला प्रशासन ने भेजा नोटिस - hardoi khabar

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अब निजी संस्थानों में पार्किंग नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी. जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई संस्थानों को नोटिस जारी किए हैं. अस्पताल, होटल, मार्केट जैसी कई संस्थानों को नोटिस जारी कर जल्द निजी पार्किंग की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
निजी संस्थानों को बनानी होगी पार्किंग.

By

Published : Mar 1, 2020, 11:25 AM IST

हरदोई:जिले में जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. लाख प्रयास के बाद भी जिले को लोगों को इस समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है. मौजूद तमाम ऐसे संस्थान, दुकानें और काम्प्लेक्स हैं, जिन्हें नोटिस जारी किया गया है. साथ ही जल्द निजी पार्किंग की व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी दिए हैं.

निजी संस्थानों को बनानी होगी पार्किंग.

कई निजी संस्थानों, मार्केटों को नोटिस जारी

जिन मार्केटों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, उन्हें जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर जल्द व्यवस्था किए जाने को कहा है. यहां आने वाले लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर चले जाते हैं, जिससे जाम की समस्या पैदा हो जाती है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी ऐसे संस्थानों, अस्पतालों और मार्केटों को नोटिस जारी कर जल्द निजी पार्किंग की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए हैं. ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाए जाने की बात कही है.

जिले के सभी व्यवसायिक संस्थानों को सात दिन के अंदर निजी पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए थे. अब भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया जारी है. जाम की समस्या को प्रभावित करने में यह निजी संस्थान अहम रोल अदा कर रहे थे. ऐसे सभी संस्थानों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्होंने निजी पार्किंग की व्यवस्था नहीं की है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जंगबहादुर यादव, सिटी मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details