हरदोई: कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए एहतियातन पुलिस और प्रशासनिक महकमा होटलों को चिह्नित करने में लगा है. दरअसल जिले में कोरोना संक्रमितों की जांच करने वाले स्वास्थ्य विभाग की टीम को इन्हीं होटलों में क्वॉरंटाइन करके रखा जाएगा.
हरदोई: स्वास्थ्य टीम को किया जाएगा क्वॉरंटाइन, होटलों का हो रहा चिह्निकरण - क्वॉरंटाइन
हरदोई जिले में कोरोना संदिग्धों का सैंपल लेने वाली टीम और उपचार करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए होटलों का चिह्निकरण किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर चिकित्सकों को इन्हीं होटलों में क्वॉरंटाइन किया जाएगा.
भविष्य के लिए सजग प्रशासन
हरदोई जिले में अब तक 2 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जो ठीक होकर वापस घर लौट चुके हैं. ऐसे में आगामी समय को लेकर प्रशासन और पुलिस महकमा काफी सजगता बरत रहा है. भविष्य में अगर एक भी कोरोना संक्रमित मरीज पाया जाता है तो संक्रमित मरीज का सैंपल लेने वाले और उपचार करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को होटलों में क्वॉरंटाइन किया जाएगा.
होटलों को चिह्नित करने में जुटा प्रशासन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद में 25-25 चिकित्सकों की दो अलग-अलग एक्टिव-पैसिव टीमें बनाई हैं, जो संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजती हैं. ऐसे में जांच में कोई कोरोना पॉजिटिव होता है तो स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को होटलों में क्वॉरंटाइन किया जाएगा. इसके लिए प्रशासनिक महकमा होटलों को चिह्नित करने और उनका सर्वे करने में जुटा है.