हरदोई: जिले के सीएसन डिग्री कॉलेज में इस वर्ष भी हर बार की भांति दिवाली के पर्व पर सैकड़ों पटाखों की दुकानें लगाई गईं हैं. यहां जनपदवासीयों ने एक दिन पहले से ही पटाखों की खरीद करना शुरू कर दिया है. इस बार जिला प्रशासन और पुलिस अमला भी इन दुकानदारों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं, जिससे कि ये किसी भी नियम का उल्लंघन न कर सकें. उसी क्रम में आज सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार और सीओ सिटी विजय सिंह राणा ने यहां का निरीक्षण किया और चेकिंग अभियान चलाया.
सिटी मजिस्ट्रेट ने चलाया चेकिंग अभियान
चेकिंग अभियान में सभी दुकानदारों के लाइसेंस जांचे गए. साथ ही लोकल और देशी पटाखे दुकानों पर बिकते देख उनकी फटकार भी लगाई गई. दरअसल, ऐसे पटाखे जो किसी कंपनी के नहीं हैं और खुले हुए हैं. जैसे सिंघाड़े, मेहताब और मिट्टी के अनार आदि पर इस बार रोक लगा दी गयी है, क्योंकि इन्हीं के कारण अधिकांश हादसे होते रहते हैं.