उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई : लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन चला रहा जागरूकता अभियान - उत्तर प्रदेश न्यूज

हरदोई में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. इसी क्रम में शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला प्रशासन, डॉक्टरों और अधिवक्ताओं के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इस मैच का उद्देश्य जिले में लोगों को चुनाव के लिए जागरूक करना था.

जिला प्रशासन चला रहा जागरूकता अभियान

By

Published : Mar 24, 2019, 5:22 AM IST

हरदोई :लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक करने का काम कर रहा है. इन अभियानों का मजा प्रशासन के जिम्मेदार लोग भी उठा रहे हैं.इसी क्रम में शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला प्रशासन, डॉक्टरों और अधिवक्ताओं के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.

जिला प्रशासन चला रहा जागरूकता अभियान

इस मैच का उद्देश्य भी जिले में लोगों को चुनाव के लिए जागरूक करना था. मैच का आयोजन जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा कराया गया, जिसमें टॉस जीत कर जिला प्रशासन कीटीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, और चिकित्सक टीम को पांच ओवर में 29 रन पर आउट कर दिया.

यह मैच जिला प्रशासन ने जीत लिया. जिला प्रशासन की पहली टीम ने तीन ओवरों में 30 रन बना कर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली. वहीं, जिला प्रशासन की दूसरी टीम और अधिवक्ताओं के बीच दूसरा मैच खेला गया. इस मैच में जिला प्रशासन को हार का मुंह देखना पड़ा.

वहीं फाइनल मैच में अधिवक्ताओं और जिला प्रशासन की पहली टीम के बीच एक जोरदार मैच देखने को मिला. इसमें अधिवक्ता टीम ने पांच ओवर में 37 रन बनाए. रन का पीछा करने उतरी जिला प्रशासन की टीम ने चार गेंद शेष रहते हुए 38 रन बनाकर अधिवक्ताओं की टीम को हरा दिया.

इसके बाद जीत हासिल करने वाली टीम को पुरस्कृत करने के बाद अन्य टीमों को भी पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया. बता दें कि आयोजन में जिलाधिकारी पुलकित खरे के साथ ही एसपी आलोक प्रियदर्शी, सीडीओ, डीडीओ, एसडीएम, जल निगम के अधिशासी अभियंता और जिले के अन्य अधिकारी आदि भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details