हरदोई: जिले में आवारा गोवंश के खाने पीने के लिए कमी न हो इसके लिए प्रशासन ने एक पहल की शुरुआत की है. जिसके तहत लोगों से भूसा दान करने की अपील की गई है. साथ ही जनपद की सभी सब्जी मंडियों को निर्देशित किया गया है, कि बची हुई सब्जी के अवशेष जो खराब न हो उन्हें पशु आश्रय स्थलों में पहुंचाया जाए. जिससे निराश्रित गोवंश के लिए खाने पीने का प्रबंध हो सके. प्रशासन की इस अपील और निर्देश का असर अब साफ दिखने लगा है. लोग भूसा दान करने के लिए लगातार पशु आश्रय स्थल पहुंच रहे हैं.
जिला प्रशासन ने आम लोगों से भूसा दान करने की अपील की है. ताकि पशु आश्रय स्थलों में अधिक से अधिक भूसा पहुंचाया जा सके और निराश्रित गोवंश के खाने पीने की व्यवस्था की जा सके. मौजूदा समय में गेहूं की कटाई के चलते गांव-गांव में भूसे का प्रबंध है. जिसके चलते यह अपील की गई है. साथ ही प्रशासन ने सभी सब्जी मंडियों को निर्देशित किया है कि सब्जी के बचे हुए अवशेष जो खराब न हो उन्हें पशु आश्रय स्थलों तक पहुंचाएं. ऐसे में लोग अपने नजदीकी पशु आश्रय स्थल पर भूसा दान करने के लिए पहुंच रहे हैं. वही सब्जी मंडियों के सब्जी के बच्चे अवशेष को पशु आश्रय स्थलों में भिजवाया जा रहा है. निराश्रित गोवंश के खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है.