हरदोईःजिले में मौजूद उप संभागीय परिवहन विभाग हमेशा से ही अपनी काली करतूतों को लेकर चर्चाओं में रहा है. यहां दलालों का जमावड़ा हमेशा देखने को मिलता है, जो कि लाइसेंस बनवाने व अन्य काम करवाने आये लोगों को अपना शिकार बनाकर उनकी जेबों पर डांका डालने का काम करते हैं. सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी की संयुक्त टीमें जैसे ही आरटीओ दफ्तर पहुंची वैसे ही यहां हावी दलालों की सच्चाई सामने आ गई.
हरदोईः जिला प्रशासन व पुलिस की टीम एआरटीओ दफ्तर पहुंची तो भागने लगे दलाल
हरदोई जिले में सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने उप संभागीय परिवहन विभाग का औचक रूप से निरीक्षण किया. जैसे ही पुलिस व जिला प्रशासन के जिम्मेदारों की संयुक्त टीमें यहां पहुंची तभी दलाल खुद ब खुद सामने आ गये. अधिकारियों के पहुंचते ही अपना निजी काम करवाने आये लोग तो खड़े रहे लेकिन दलालों के पैर यहां नहीं रुके और वे झटपट भागने लगे.
हरदोई एआरटीओ दफ्तर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम.
अव्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश
अधिकारियों व पुलिस को देखते ही सभी दलाल यहां से भागने लगे. कुछ तो चकमा देकर फरार हो गए और कुछ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस पर एआरटीओ व आरआई से जवाब भी मांगा गया. इसी के साथ यहां अन्य तमाम अव्यवस्थाएं भी पाई गई, जिन्हें जल्द से जल्द व्यवस्थित करने के निर्देश जारी किए गए. इसी के साथ यहां चल रही तमाम इंटरनेट कैफे को भी बंद कराए जाने के आदेश दिए गए.