उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पानी भरने पर पड़ोसियों ने किया हमला, कई घायल - हरदोई पुलिस

हरदोई में मामूली कहासुनी को लेकर पड़ोसियों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया. विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दो लोग हुए गिरफ्तार
दो लोग हुए गिरफ्तार

By

Published : Feb 27, 2021, 9:47 PM IST

हरदोई: जिले में मामूली कहासुनी के बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घर के बाहर पानी डालकर सफाई करने से नाराज पड़ोसी ने पीड़ित परिवार पर हमला बोल दिया. आरोप है कि लाठी-डंडों से मारपीट कर दो महिलाओं सहित चार लोगों को घायल कर दिया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को हिरासत में लिया है और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:हरदोई में सेक्स रैकेट संचालिका की 35 लाख की संपत्ति होगी कुर्क

पानी डालने पर हुआ विवाद

मामला कोतवाली शहर इलाके के बावन चुंगी आलू थोक मोहल्ले का है. मोहनलाल गुप्ता के घर की महिलाएं दरवाजे पर पानी डालकर सफाई कर रही थीं. इसके चलते सड़क पर पड़ोसी के घर के सामने कुछ पानी भर गया. इसी बात से नाराज पड़ोसी बबलू गुप्ता, वासु गुप्ता और निधि गुप्ता ने गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर दबंगों ने मोहनलाल गुप्ता, दीपक गुप्ता, रोशनी गुप्ता और संतोषी गुप्ता को लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. बबलू गुप्ता और बासु गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details