उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, बरामद हुए असलहे - हरदोई अवैध शस्त्र फैक्ट्री

हरदोई में पंचायत चुनाव को लेकर जिले की पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. अराजकता तत्वों पर नजर रखने से लेकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री आदि के ऊपर शिकंजा कसने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. आज बेनीगंज थाने की पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी गिरफ्तार.
आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Mar 7, 2021, 9:54 PM IST

हरदोई: पंचायत चुनाव को लेकर जिले की पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. अराजकता तत्वों पर नजर रखने से लेकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री आदि के ऊपर शिकंजा कसने जैसे काम सघन अभियान के जरिए किए जा रहे हैं. इसी क्रम में आज जिले की बेनीगंज थाने की पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस फैक्ट्री से पुलिस ने काफी संख्या में निर्मित और अर्ध निर्मित शस्त्र बरामद किए हैं.

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा
बेनीगंज थाने की पुलिस ने एक वृहद स्तर पर संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है. थाना क्षेत्र के कटिघरा इलाके के जंगल में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश डाली. यहां से रामू लोहार को गिरफ्तार किया गया. आरोपी मौके पर शस्त्र फैक्ट्री संचालित करता पाया गया और पुलिस ने उसके पास से निर्मित और अर्ध निर्मित शस्त्र भी बरामद किए. वहीं, एक आरोपी रामकुमार मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो लिया. पुलिस ने करीब 18 उपकरणों के साथ ही एक देशी बंदूक, तीन तमंचे 12 बोर, एक तमंचा 315 बोर, एक तमंचा अर्धनिर्मित 315 बोर और कई अर्धनिर्मित असलहे बरामद किए.

पढ़ें:यूपी : अमोनिया गैस रिसाव से कोल्ड स्टोरेज में धमाका, दो मजदूरों की मौत

एसपी ने दी ये जानकारी

एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के ऊपर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत भी अवैध शराब और असलहों को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है. बेनीगंज पुलिस ने इस शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि करीब 5 से 6 ऐसी फैक्ट्रियों का खुलासा किया जा चुका है. वहीं, अब ऐसे अपराधियों की तलाश पुलिस कर रही है जो इन अवैध फैक्ट्रियों से असलहों की खरीद करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details