हरदोई:माध्यमिक शिक्षा परिषद में भी अब साइबर ठगों का गैंग सक्रिय हो गया है. बता दें कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में बच्चों को संबंधित विषय में पास कराने के नाम पर उनके अभिभावकों से रुपयों की मांग की जा रही है. हरदोई में यह मामला संज्ञान में तब आया जब बच्चों को परीक्षा में पास कराने के एवज में फोन कर बच्चों के अभिभावकों से रुपये मांगे गए. साथ ही उन्हें दिए गए बैंक खाते में जमा करने के लिए कहा गया.
बता दें कि कई विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की है. इसके बाद जिम्मेदार अफसरों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. साथ ही विभाग ने बच्चों से अपील की है कि वह ठगों के बहकावे में न आएं. साथ ही कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद का मूल्यांकन गोपनीय तरीके से किया जाता है. इसलिए अगर कोई ठगी की कोशिश करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि ठगों के गैंग का पर्दाफाश किया जा सके.
ठग फोन कर छात्रोंं से मांग रहा है पैसे
दरअसल जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों को पास कराने के एवज में छात्रों के पास फोन कर रुपये मांगने की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक ने पुलिस से की है. आरोप है कि एक व्यक्ति ने अपना नाम अमन राज बताते हुए मोबाइल से छात्रों को फोन किया.
छात्रों को फोन करने वाले ने कहा गया कि वह एक विषय में फेल हैं. यदि वह उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो खाते में अपना रुपया जमा करा दें. उनको पास करा दिया जाएगा. इस तरह की कई शिकायतें छात्रों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से की है. इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.
छात्र ठगों के झांसे में न आएं
इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक वी.के दुबे ने बताया कि ठगों का एक गैंग सक्रिय है जो छात्रों को फोन कर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में पास कराने के लिए उनसे बैंक खाते में रुपये जमा कराने की मांग कर रहा है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. साथ ही छात्र-छात्राओं से अपील की गई है कि वह ठगों के झांसे में न आएं.
इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 931 पहुंचा