हरदोई: जिले में शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला अभियान का शुभारंभ किया गया. मुख्य विकास अधिकारी ने पशु विभाग की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दरअसल जिला प्रशासन अगले 45 दिनों तक गांव-गांव जाकर जानवरों को मुंह पका ौर खुर पका बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण करेगा.
दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर अभियान का हुआ शुभारंभ. पशु आरोग्य शिविर मेला शुरू
जिले में शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला अभियान के तहत मुख्य विकास अधिकारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस योजना के तहत आज से 45 दिन तक पूरे जनपद के गांव-गांव तक जानवरों को मुंह पका और खुर पका की बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-हरदोई: जिला अस्पताल में तंबाकू व गुटखा के खिलाफ चला अभियान, लगाया गया जुर्माना
इस अभियान के तहत शनिवार को जानवरों के टीकाकरण हेतु डॉक्टरों और कर्मचारियों की टीम को 19 वाहनों सहित कलेक्ट्रेट परिसर में एक रैली आयोजित किया गया. निधि गुप्ता ने रैली में उपस्थित सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि आप सभी को इन 45 दिनों में जनपद के 10 लाख 7 हजार से अधिक जानवरों का इस भयंकर बीमारी से बचाने के लिए टीकारण कर अभियान की सफलता सुनिश्चित करना है.
सभी अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप दिये ब्लॉक के गांवों में जाकर मानवीय दृष्टिकोण से शत-प्रतिशत जानवरों का टीकारण करें.
-निधि गुप्ता वत्स, मुख्य विकास अधिकारी