उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीजीपी के फर्जी दस्तखत करने वाले दारोगा को आईजी जोन लखनऊ ने किया बर्खास्त - DGP fake signature inspector dismissed

डीजीपी के फर्जी दस्तखत करने वाले दारोगा को आईजी जोन लखनऊ ने बर्खास्त कर दिया है. कहा जाता है कि दारोगा आए दिन शराब के नशे में लोगों से अभद्रता करता है.

दारोगा को आईजी जोन लखनऊ
दारोगा को आईजी जोन लखनऊ

By

Published : Nov 25, 2022, 9:36 PM IST

हरदोई: जिले में एक दारोगा को आईजी जोन लखनऊ ने बर्खास्त कर दिया है. यह दारोगा कई दिनों से विवादित भूमिका में लिप्त चल रहा था. इसकी कई शिकायतें भी जिले स्तर से लेकर लखनऊ जोन तक हो चुकी थी. आए दिन शराब के नशे में बवाल करना लोगों से अभद्रता और गाली गलौज करने मारपीट करना इसकी आदत में शुमार हो चुका था. कई बार इसकी शिकायत की गई तो यह लाइन हाजिर कर दिया गया था. इसके बाद भी इसकी हरकतों से तंग आकर लोगों ने उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की तो आईजी जोन लखनऊ ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी दरोगा को बर्खास्त कर दिया.

शराब के नशे में ड्यूटी के दौरान एसपी बंगले पर बवाल करने और डीजीपी के फर्जी दस्तखत बनाने वाले दरोगा को आखिर कार बर्खास्त कर दिया गया है. आईजी लखनऊ जोन की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. बताया गया है कि यहां तैनात दारोगा कृष्ण प्रताप सिंह को आईजी लखनऊ जोन लक्ष्मी सिंह ने बर्खास्त कर दिया है.

दरोगा कृष्ण प्रताप सिंह पर आरोप है कि, उसने 21 जुलाई 2022 की रात को एसपी बंगले पर ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में गाली-गलौज करते हुए काफी बवाल काटा था. इतना ही नहीं उसने निरीक्षण पुस्तिका में डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान के फर्जी दस्तखत तक बना दिए थे. दारोगा कृष्ण प्रताप सिंह की इस हरकत से सारा पुलिस महकमा हक्का-बक्का रह गया था. इस तरह महकमें को शर्मसार करने वाले दारोगा को आईजी लखनऊ जोन लक्ष्मी सिंह ने बर्खास्त कर दिया है.

यह भी पढ़ें-सीतापुर और हरदोई के 36 गांवों को मिलाकर होगा नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद का गठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details