हरदोई: जिले में एक दारोगा को आईजी जोन लखनऊ ने बर्खास्त कर दिया है. यह दारोगा कई दिनों से विवादित भूमिका में लिप्त चल रहा था. इसकी कई शिकायतें भी जिले स्तर से लेकर लखनऊ जोन तक हो चुकी थी. आए दिन शराब के नशे में बवाल करना लोगों से अभद्रता और गाली गलौज करने मारपीट करना इसकी आदत में शुमार हो चुका था. कई बार इसकी शिकायत की गई तो यह लाइन हाजिर कर दिया गया था. इसके बाद भी इसकी हरकतों से तंग आकर लोगों ने उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की तो आईजी जोन लखनऊ ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी दरोगा को बर्खास्त कर दिया.
शराब के नशे में ड्यूटी के दौरान एसपी बंगले पर बवाल करने और डीजीपी के फर्जी दस्तखत बनाने वाले दरोगा को आखिर कार बर्खास्त कर दिया गया है. आईजी लखनऊ जोन की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. बताया गया है कि यहां तैनात दारोगा कृष्ण प्रताप सिंह को आईजी लखनऊ जोन लक्ष्मी सिंह ने बर्खास्त कर दिया है.