उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: गंदगी और जलभराव देख अधिकारियों पर भड़के नगर विकास मंत्री - हरदोई न्यूज

शनिवार को जिले में निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने निकाय के जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने जिले के दो क्षेत्रों एक बैटगंज तो दूसरा नगर पालिका के नुमाइश ग्राउंड का निरीक्षण किया.

गंदगी देख मंत्री जी का चढ़ा पारा.

By

Published : Jun 30, 2019, 4:58 PM IST

हरदोई:जिले में स्वच्छता मिशन की हकीकत जानने पहुंचे भाजपा मंत्री सुरेश खन्ना ने जमकर जिम्मेदारों की फटकार लगाई. गंदगी पड़ी देख मंत्री जी का पारा चढ़ गया और उन्होंने जिम्मेदारों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि सूचना देकर आने के बाद यह हाल है तो मेरे बिना बताए आने पर तो स्थिति और भी दयनीय होगी. अगर दशा ऐसी ही रही तो मुझे अपना बस्ता जमा कर देना चाहिए.

गंदगी देख मंत्री जी का चढ़ा पारा.

गंदगी देख मंत्री जी का चढ़ा पारा

  • जिले में शनिवार को निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने निकाय के जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई.
  • इसी के साथ उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी अधिशासी अधिकारियों को भी आड़े हाथों लिया.
  • जिले के दो क्षेत्रों एक बैटगंज तो दूसरा नगर पालिका के नुमाइश ग्राउंड का निरीक्षण किया.
  • नुमाइश ग्राउंड में हुए जल भराव और चारों तरफ फैली गंदगी को देख उन्होंने सफाई नायक और अन्य जिम्मेदारों का एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए.
  • कलेक्ट्रेट सभागार में सभी अधिशाषी अभियंताओं के साथ बैठक की और सभी से अभी तक हुए विकास कार्यों का जायजा लिया.
  • भविष्य में लापरवाही बरतने वालों के ऊपर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी मंत्री सुरेश खन्ना ने दी.

इसी के साथ उन्होंने हर पांचवे दिन नालियों की सफाई,अतिक्रमण और वेंडिंग जोनों की देख रेख करने, अवैध निर्माण को गिराए जाने और हर नगर निकाय द्वारा एक एक मॉडल पार्क बनाए जाने के निर्देश भी दिए.

मेरे सूचना देकर आने के बाद जब ये स्थिति है तो बिना बताए आने के बाद क्या आलम होगा. इस पर उन्होंने जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की बात कही.

-सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details