हरदोई:जिले में स्वच्छता मिशन की हकीकत जानने पहुंचे भाजपा मंत्री सुरेश खन्ना ने जमकर जिम्मेदारों की फटकार लगाई. गंदगी पड़ी देख मंत्री जी का पारा चढ़ गया और उन्होंने जिम्मेदारों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि सूचना देकर आने के बाद यह हाल है तो मेरे बिना बताए आने पर तो स्थिति और भी दयनीय होगी. अगर दशा ऐसी ही रही तो मुझे अपना बस्ता जमा कर देना चाहिए.
गंदगी देख मंत्री जी का चढ़ा पारा
- जिले में शनिवार को निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने निकाय के जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई.
- इसी के साथ उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी अधिशासी अधिकारियों को भी आड़े हाथों लिया.
- जिले के दो क्षेत्रों एक बैटगंज तो दूसरा नगर पालिका के नुमाइश ग्राउंड का निरीक्षण किया.
- नुमाइश ग्राउंड में हुए जल भराव और चारों तरफ फैली गंदगी को देख उन्होंने सफाई नायक और अन्य जिम्मेदारों का एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए.
- कलेक्ट्रेट सभागार में सभी अधिशाषी अभियंताओं के साथ बैठक की और सभी से अभी तक हुए विकास कार्यों का जायजा लिया.
- भविष्य में लापरवाही बरतने वालों के ऊपर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी मंत्री सुरेश खन्ना ने दी.