हरदोई: कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान हरदोई पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर विपक्ष पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने एक ऐसा माहौल तैयार किया, जिसके चलते हिंसा हो गई. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की.
जिले के तहसील सवायजपुर के गांव बरबन में उत्तर प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने कंबल वितरण समारोह आयोजित किया. इसमें उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शिरकत की और गरीबों को कंबल वितरित किए. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक का कानून बनाया.
गिनाए सरकार के महत्वपूर्ण फैसले
कश्मीर से अनुच्छेद 370 और आर्टिकल 35A को हटाया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को पेंशन देने सुविधा दी. प्रधानमंत्री और देश के गृहमंत्री ने एक ही बार में कश्मीर से धारा 370 हटा दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभाजन करने वाले लोग सक्रिय हैं. नागरिकता संशोधन अधिनियम से किसी के अधिकार का हनन नहीं होता है.