उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश को तोड़ने, कमजोर और प्रदेश का विभाजन करने वाले लोग सक्रिय हैं: दिनेश शर्मा - deputy cm dinesh sharma

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा कंबल वितरण कार्यक्रम में हरदोई पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि देश को तोड़ने, कमजोर और प्रदेश को विभाजित करने वाले सक्रिय हैं. ये सभी सीएए लागू होने से परेशान हैं.

etv bharat
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा हरदोई पहुंचे.

By

Published : Jan 4, 2020, 4:11 PM IST

हरदोई: कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान हरदोई पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर विपक्ष पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने एक ऐसा माहौल तैयार किया, जिसके चलते हिंसा हो गई. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे हरदोई.

जिले के तहसील सवायजपुर के गांव बरबन में उत्तर प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने कंबल वितरण समारोह आयोजित किया. इसमें उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शिरकत की और गरीबों को कंबल वितरित किए. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक का कानून बनाया.

गिनाए सरकार के महत्वपूर्ण फैसले
कश्मीर से अनुच्छेद 370 और आर्टिकल 35A को हटाया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को पेंशन देने सुविधा दी. प्रधानमंत्री और देश के गृहमंत्री ने एक ही बार में कश्मीर से धारा 370 हटा दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभाजन करने वाले लोग सक्रिय हैं. नागरिकता संशोधन अधिनियम से किसी के अधिकार का हनन नहीं होता है.

'सीएए का उद्देश्य नागरिकता देना'
सीएए नागरिकता देने के लिए बनाया गया है. इससे किसी की नागरिकता छीनी नहीं जा सकती. राम मंदिर पर निर्णय आया कोई बवाल नहीं हुआ. सपा, बसपा, कांग्रेस, भाकपा, माकपा के लोगों ने मुस्लिम संप्रदाय के लोगों के बीच में दुष्प्रचार किया. राजनीतिक दलों ने दुष्प्रचार कर ऐसा वातावरण तैयार करने की कोशिश की, जिससे हिंसा हुई.

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: CAA के विरोध में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलीं प्रियंका

उन्होंने कहा नागरिकता संशोधन कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के उन लोगों के अधिकार के लिए लाया गया है जिनका धर्म के आधार पर उत्पीड़न किया जाता था. उनकी बेटियों के जबरदस्ती विवाह कराए जाते थे. इस कानून को लेकर तमाम हिंसा हुई. अगर कोई प्रदेश में हिंसा करेगा. देश की सरजमीं पर हिंसा करेगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details