हरदोई: जिले में गुरुवार को भारी बारिश के बीच हरदोई पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने गुरुवार को 14 सौ करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण (Foundation Stone Laying and Dedication of Projects) किया. साथ ही उन्होंने 3 सौ करोड़ की अन्य तमाम परियोजनाओं की घोषणा भी की. मौर्य ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. वहीं, उन्होंने इस मौके पर विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. उन्होंने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाए जाने का दावा भी ठोका.
डिप्टी CM ने हरदोई को दी 17 सौ करोड़ की सौगात, विपक्ष के मंदिर प्रेम को बताया भाजपा की वैचारिक जीत - temple Prem of the opposition BJP's ideological victory
हरदोई पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने 17 सौ करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव के मंदिर प्रेम को भाजपा की वैचारिक जीत करार दिया.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कुल 17 सौ करोड़ की परियोजनाओं की सौगात हरदोई जनपद को दी. उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां और विपक्ष पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी की ओर से सरकार बनने पर प्रदेशवासियों को नि:शुल्क बिजली दिए जाने की घोषणा पर चुटकी ली. कहा कि पहले आप पार्टी के लोग हर क्षेत्र से अपने प्रत्याशियों को ढूंढ लें फिर ऐसी घोषणाएं करें. कहा कि आप पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी ही नहीं मिलेंगे तो इनका इस प्रकार घोषणा मंत्री बनने में कोई बुराई नहीं.वहीं, उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध के सवाल पर व हालही में सामने आए कुछ आंकड़ों (जिनमें हत्याओं में नम्बर एक पर व रेप के मामलों में) यूपी को नम्बर 2 पर बताया गया था उस सवाल पर केशव ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराध पर बेशक लगाम लगी है. अपराधी खौफ में हैं और रेप लूट और चोरी डकैती जैसी वारदाते कम हुई हैं. उन्होंने कहा कि आंकड़े भले ही कहीं के भी हों, लेकिन अपराध नियंत्रित है. जनता को किसी गुंडे-अपराधी से डर नहीं लग रहा है. जो अवैध कब्जे किए हुए भूमाफिया हैं, उनकी बिल्डिंग पर बुलडोजर चल रहे हैं और जो जनता की की जमीन है, जनता को सौंपी जा रही है. सरकार की जो जमीन है वह सरकार अपने कब्जे में ले रही है.
इसे भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022 : बीजेपी के झूठे वादों और जुमलों से अलग होगा RLD का घोषणा पत्र : सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी
डिप्टी सीएम ने सीएम का चेहरा किसका होगा इस सवाल पर केशव मौर्य ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उन्होंने कहा कि सीएम योगी एक मजबूत चेहरा है और उन्हीं की अगुआई में भाजपा फिर भारी मतों से चुनाव जीतेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि सीएम कौन होगा इसका फैसला कोई एक व्यक्ति विशेष नहीं करता चाहे वे हों या कोई और. सीएम कौन होगा ये पार्टी के निर्णय पर ही निर्भर करता है. इस दौरान राहुल गांधी व कांग्रेस पर भी उन्होंने जम कर कटाक्ष किया. कहा कि सपा-बसपा व अन्य दलों के लोगों द्वारा मंदिरों में जाना व संगम में डुबकी लगाना और संतों के पैर छूने को भाजपा की विचारधारा की जीत बताया. उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई भी चुनावी मुद्दा नहीं बचा है. इसलिए वे शाहीनबाग व अन्य गतिविधियों के जरिये अपनी भढ़ास निकाल रहे हैं.