उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण, परीक्षा दे रही छात्रा से की बात - cctv से हो रही निगरानी

प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सरकार का रुख कड़ा है. प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आज हरदोई में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने कंट्रोल रुम से फोन करके परीक्षा दे रही एक छात्रा से भी बात की. उन्होंने परिचय देते हुए छात्रा से कहा, कि वो डिप्टी सीएम बोल रहे हैं.

etv bharat
हरदोई कंट्रोल रुम का डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया दौरा

By

Published : Feb 22, 2020, 4:37 PM IST

हरदोई: दरअसल जिले में 119 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें पंजीकृत 96036 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी. जिनमें 14000 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ चुके हैं. सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है. साथ ही हाई स्पीड नेट कनेक्टिविटी के जरिए सभी परीक्षा केंद्रों को ऑडियो कैमरों के साथ कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. ताकि कंट्रोल रूम में बैठकर किसी भी समय परीक्षा केंद्रों की गतिविधि का जायजा लिया जा सके.

हरदोई कंट्रोल रूम का डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया निरीक्षण

नए प्रयोग से परीक्षाओं में आएगी पारदर्शिता: दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम यूपी

डिप्टी सीएम ने निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम में बारीकियों को परखा. जिसके बाद स्टैटिक मजिस्ट्रेट के फोन से एक परीक्षा केंद्र पर बात की. उन्होंने कहा कि मैं डिप्टी सीएम बोल रहा हूं परीक्षा कैसी चल रही है, साथ ही उन्होंने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रही है एक छात्रा से भी बात की.

डिप्टी सीएम ने बताया, कि यह एक नया प्रयोग था, जो इतना सफल होगा इसकी उम्मीद उन लोगों को भी नहीं थी. आप को बता दें, कि कंट्रोल रूम की स्थापना माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा की गई है, जिसमें सभी जगह पर 1 लाख 90 हजार कैमरे लगे हैं. साथ ही सभी जगहों पर वॉइस रिकॉर्डिंग कैमरे लगे हुए हैं. डिप्टी सीएम का कहना था, कि इस नए प्रयोग से परीक्षा को पारदर्शिता अधिक मजबूती मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण पर बोले डिप्टी सीएम- कार्य सेवा के लिए बुलाया जाएगा तो राम भक्त बनकर जाऊंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details