हरदोई:जिले में बोर्ड परीक्षाओं का निरीक्षण करने शनिवार को उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में पिछली सरकार की अपेक्षा अपराध का ग्राफ गिरा है. डकैती, हत्या और दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों में 2016 की अपेक्षा कमी आई है.
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बोर्ड परीक्षाओं के निरीक्षण के लिए हरदोई पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की. परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि इलाहाबाद बोर्ड की परीक्षा दुनिया की बहुत बड़ी परीक्षा है. एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा चल रही है. पहले दो-ढाई महीने का समय परीक्षा खत्म होने में लगता था. अब केवल 12 और 15 दिन में यह परीक्षा खत्म हो रही है. इतने कम समय में परीक्षाएं संपादित हो रही हैं, ताकि बच्चे बगैर किसी तनाव के होली का त्योहार मना सकें.