हरदोई:उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के दौरान निरीक्षण के लिए जिले में पहुंचे, जहां उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज संडीला और जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज कछौना, श्री सदाशिव शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज नानक गंज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में लगे सीसीटीवी की हकीकत जानी और प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराने का दावा किया.
हरदोई जिले में परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान डॉ. दिनेश शर्मा ने प्रदेश में साढ़े तीन लाख परीक्षार्थियों के परीक्षा छोड़ने के सवाल पर कहा कि यह कामयाबी है. इसलिए कि साढ़े 12 लाख परीक्षार्थियों ने 2018 में परीक्षा छोड़ी थी, उसके बाद संख्या 8 लाख के आसपास थी और उसके बाद छह लाख हुई. मैं समझता हूं कि विद्यार्थी कई-कई जगह पर फार्म भर देते हैं. उत्तर प्रदेश के बाहर से आने वाले तमाम तमाम परीक्षार्थी थे, उन्होंने भी देखा कि जब पारदर्शी परीक्षा हो रही है तो उन्होंने परीक्षा छोड़ दी. मैं समझता हूं क्रम संख्या हर साल घटती ही जाएगी.