हरदोई:उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में महिला फोर्स की तैनाती की गई है, ताकि महिलाओं के साथ किसी भी तरह की आपराधिक घटना न हो और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.
दरअसल, महिलाओं और बच्चियों के साथ लगातार दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाएं बीते कुछ समय में हुई हैं. तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म और जिंदा जला देने की घटना के बाद सड़क से लेकर संसद तक महिला सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इस पर गंभीरता दिखाते हुए प्रशासन ने महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने में लगा है. हाल ही में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के साथ मीटिंग कर महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करने का प्रयास किया.