हरदोई: जिले में प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. दरअसल, ग्राम समाज की जमीन पर पिछले 20 वर्षों से दलित बस्ती के ग्रामीण अपने आशियाने बनाकर रह रहे थे. जिसे प्रशासन ने उजाड़ दिया और सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया. इस प्रशासनिक कार्रवाई के चलते 25 से ज्यादा परिवार बेघर हो गए. ऐसे में अब यह ग्रामीण खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. ऐसे में महिला और बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों की माने तो प्रशासनिक कार्रवाई के चलते वह लोग बेघर हो गए हैं. ऐसे में उनके रहने के लिए कोई बंदोबस्त नहीं है, वह लोग इस भीषण सर्दी में जाएं तो कहां जाएं. ग्रामीणों ने प्रशासन से सरकारी आवास दिलाए जाने की मांग की है.
25 परिवारों के लोग हुए बेघर
जिले में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करने पहुंचे ग्रामीण तहसील सदर के अंतर्गत विकासखंड अहिरोरी के भीठा दान गांव के रहने वाले हैं. कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे दलित बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों के मुताबिक विगत 20 वर्षों पहले ग्राम पंचायत की खाली पड़ी भूमि पर उन्होंने अपनी झोपड़ी और कच्ची कोठरी बना ली थी. जिसमें वह लोग रह रहे थे. उनके परिवार और बच्चों के रहने के लिए उनके पास कोई दूसरी जगह भी नहीं है. ऐसे में बिना कोई पूर्व सूचना नोटिस दिए तहसीलदार की उपस्थिति मे जेसीबी मशीन से उनके आशियानों को गिरा दिया गया.