हरदोई: जिले में धान खरीद न किए जाने से नाराज किसानों ने गल्ला मंडी में जोरदार प्रदर्शन किया. हालांकि प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया है. सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की बिक्री न होने से नाराज किसानों ने अपनी ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर दी और अपना धान अयोध्या जाकर राम मंदिर में दान करने की बात कही. किसानों के इस निर्णय से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए, जिसके बाद आनन-फानन पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों से वार्ता की. किसानों के साथ हुई लंबी वार्ता के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने 3 दिन में किसानों का धान खरीदने का आश्वासन दिया है. किसानों ने ऐलान किया है कि अगर उनका धान 3 दिन में नहीं खरीदा गया, तो वह लोग अयोध्या जाकर अपना धान दान कर देंगे.
जिले में धान की बिक्री न होने से नाराज किसान आक्रोशित हो गए और किसानों ने गल्ला मंडी परिसर में ही प्रदर्शन शुरू कर दिया. दरअसल, गल्ला मंडी परिसर में स्थित सरकारी धान खरीद केंद्रों पर विगत 3 दिनों से किसानों का धान न खरीदे जाने से किसान नाराज थे. लिहाजा गल्ला मंडी परिसर में मौजूद किसानों ने ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर दी और अयोध्या में राम मंदिर में धान दान करने का ऐलान कर दिया. किसानों ने एलान किया कि वह अपना धान क्रय केंद्रों पर नहीं बेचेंगे, बल्कि धान को ले जाकर अयोध्या में राम मंदिर में दान कर देंगे. किसानों के ऐलान के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों से वार्ता की. किसानों के साथ कई घंटों तक चली लंबी वार्ता के बाद जिला प्रशासन ने किसानों को लिखित आश्वासन दिया है कि, उनका धान 3 दिन के अंदर खरीदा जाएगा.