उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: धान खरीद को लेकर मंडी गेट पर प्रदर्शन

यूपी के हरदोई की गल्ला मंडी में धान की बिक्री न होने से नाराज किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया और अपना धान अयोध्या जाकर राम मंदिर में धान दान करने का ऐलान कर दिया. किसानों के इस निर्णय से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. इसके बाद आनन-फानन पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों से बात की. प्रशासन ने ने 3 दिन में किसानों का धान खरीदने का आश्वासन दिया है.

धान खरीद को लेकर मंडी गेट पर प्रदर्शन.
धान खरीद को लेकर मंडी गेट पर प्रदर्शन.धान खरीद को लेकर मंडी गेट पर प्रदर्शन.

By

Published : Oct 28, 2020, 6:12 PM IST

हरदोई: जिले में धान खरीद न किए जाने से नाराज किसानों ने गल्ला मंडी में जोरदार प्रदर्शन किया. हालांकि प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया है. सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की बिक्री न होने से नाराज किसानों ने अपनी ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर दी और अपना धान अयोध्या जाकर राम मंदिर में दान करने की बात कही. किसानों के इस निर्णय से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए, जिसके बाद आनन-फानन पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों से वार्ता की. किसानों के साथ हुई लंबी वार्ता के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने 3 दिन में किसानों का धान खरीदने का आश्वासन दिया है. किसानों ने ऐलान किया है कि अगर उनका धान 3 दिन में नहीं खरीदा गया, तो वह लोग अयोध्या जाकर अपना धान दान कर देंगे.

धान खरीद को लेकर मंडी गेट पर प्रदर्शन.

जिले में धान की बिक्री न होने से नाराज किसान आक्रोशित हो गए और किसानों ने गल्ला मंडी परिसर में ही प्रदर्शन शुरू कर दिया. दरअसल, गल्ला मंडी परिसर में स्थित सरकारी धान खरीद केंद्रों पर विगत 3 दिनों से किसानों का धान न खरीदे जाने से किसान नाराज थे. लिहाजा गल्ला मंडी परिसर में मौजूद किसानों ने ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर दी और अयोध्या में राम मंदिर में धान दान करने का ऐलान कर दिया. किसानों ने एलान किया कि वह अपना धान क्रय केंद्रों पर नहीं बेचेंगे, बल्कि धान को ले जाकर अयोध्या में राम मंदिर में दान कर देंगे. किसानों के ऐलान के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों से वार्ता की. किसानों के साथ कई घंटों तक चली लंबी वार्ता के बाद जिला प्रशासन ने किसानों को लिखित आश्वासन दिया है कि, उनका धान 3 दिन के अंदर खरीदा जाएगा.

साथ ही भविष्य में ऐसी समस्या नहीं आने दी जाएगी और जिस कर्मचारी की गलती होगी, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. प्रशासन के आश्वासन के बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया है. हालांकि प्रदर्शन को लेकर किसानों का कहना है कि अगर 3 दिन में किसानों का धान नहीं खरीदा गया और प्रशासन के रवैया में सुधार नहीं हुआ, तो किसान हरदोई सीतापुर और लखनऊ के रास्ते जाकर विधानसभा के सामने से गुजरते हुए राम मंदिर में अपना धान दान करेंगे.

किसानों को टोकन मिलने में देरी हो रही थी, इसलिए किसान नाराज थे और प्रदर्शन कर रहे थे. किसानों के साथ वार्ता हुई है, सभी किसानों को आश्वासन दिया है कि उनका शत-प्रतिशत धान खरीदा जाएगा और उन्हें कोई तकलीफ नहीं होने दी जाएगी. इस मामले में जिस कर्मचारी की लापरवाही पाई जाएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल किसानों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया गया है और खरीद शुरू कर दी गई है.
-संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details