हरदोईःजिले के सीएसएन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य एके सिंह के खिलाफ सोमवार को छात्र-छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राएं एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विद्यार्थियों का आरोप है कि सत्र शुरू होने के बाद से अभी तक कॉलेज में पढ़ाई नहीं शुरू कराई जा सकी है. साथ ही छात्रों ने बताया कि प्राचार्य उनके साथ काफी अभद्र व्यवहार करते हैं और गली गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल करते हैं. छात्र-छात्राओं के साथ एक शिक्षक ने भी आरोपों का समर्थन किया.
सीएसएन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, लगाए ये आरोप - हरदोई में कलेक्ट्रेट पर छात्रों का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सीएसएन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य एके सिंह के खिलाफ सोमवार को छात्र-छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राएं एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
500 छात्र-छात्राओं में रोष
हरदोई जिले की लखनऊ रोड पर स्थित केन सोसाइटी के व जिले के सबसे पुराने डिग्री कॉलेज सीएसएन के करीब 500 छात्र-छात्राएं रोष में हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह का रवैया बेहद निंदनीय है. आरोप लगाया कि जबसे सत्र शुरू हुआ है तबसे अभी तक महज कुछ गिने चुने दिन ही कक्षाएं लगी हैं. कॉलेज के एक शिक्षक ने भी छात्रों का समर्थन कर प्रधानाचार्य पर तमाम संगीन आरोप लगाए. उनका कहना है कि कॉलेज में तमाम शिक्षकों व प्रोफेसरों के पद रिक्त पड़े हुए हैं. जिन विषयों के शिक्षक यहां मौजूद हैं, उन विषयों की भी कक्षा नहीं लगती है.
ज्ञापन सौंपा
नारेबाजी करते हुए छात्र-छात्राएं कॉलेज से एक किलोमीटर दूर मौजूद कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की व ज्ञापन सौंपा. छात्रों से बात करने पर उन्होंने पूरे मामले की विधिवत जानकारी दी. व्यवस्थाएं जल्द सही न किए जाने की दशा में दोबारा प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी.