उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: शिवलिंग तोड़ने के मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, 70 ने दी गिरफ्तारी - jaunpur police

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शिवलिंग तोड़ने के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस मामले में निलंबित भाजपा नेता डॉ. अरुण मौर्या समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.

प्रर्दशन करते लोग.

By

Published : Sep 19, 2019, 11:56 AM IST

हरदोई: जिले में शिवलिंग तोड़ने के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवाओं ने कोतवाली परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद 70 युवाओं ने अपनी गिरफ्तारी दी. हालांकि बाद में उन्हें निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई. दरअसल चार दिन पूर्व एक मंदिर परिसर में शिवलिंग को तोड़ दिया गया था. इस मामले में निलंबित भाजपा नेता समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.

प्रदर्शन करते लोग.

70 लोगों ने दी गिरफ्तारी

  • जिले में शिवलिंग तोड़ने के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया.
  • दरअसल 15 सितंबर को शहर के सुभाष नगर में एक मंदिर में स्थापित शिवलिंग को तोड़ दिया गया था.
  • मामले में निलंबित भाजपा नेता डॉ. अरुण मौर्या समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.
  • पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
  • मुख्य आरोपी डॉ. अरुण मौर्या की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है.

मंदिर परिसर में शिवलिंग तोड़े जाने के मुख्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. सभी लोग मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. गिरफ्तारी न होने के विरोध के चलते हिंदू संगठन से जुड़े 70 लोगों ने अपनी गिरफ्तारी दी है.
-अभिषेक द्विवेदी, प्रदर्शनकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details