उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: यातायात नियमों को लेकर वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश के हरदोई में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए जनपद के स्कूली बच्चों के बीच यह प्रतियोगिता रखी गई.

etv bharat
हरदोई में यातायात नियमों को लेकर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन.

By

Published : Nov 29, 2019, 5:05 AM IST

हरदोई:जनपद में ब्राजीलिया डिक्लेरेशन के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं में 2020 तक कमी लाने के लिए स्कूली बच्चों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. सड़क दुर्घटनाओं पर आधारित जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने अपने सुझाव रखे.

वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.
सड़क दुर्घटना रोकने के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता
  • सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जनपद के गांधी भवन परिसर में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
  • इस आयोजन में तमाम स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया.
  • स्कूलों से आए हुए बच्चों ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की और अपने विचार रखे.
  • अधिकारियों ने बच्चों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक रहने के साथ ही, उन्हें यातायात के नियम समझाए.
  • अधिकारियों ने लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए.

आयोजन में सभी को यातायात के नियमों के अनुपालन करने की नसीहत दी गई. वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बालक-बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया.

ये भी पढ़ें:-शिवसेना का सपना पूराः राज्य के 19वें मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए स्कूली बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया.
-रजनी तिवारी,भाजपा विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details