उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: तालाब में डूबकर दो किशोरों की मौत - hardoi news

यूपी के हरदोई जिले में दो किशोरों की तालाब में डूबकर मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों शवों को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

hardoi news
हरदोई में तालाब में डूबकर दो किशोरों की मौत.

By

Published : Sep 3, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 1:16 PM IST

हरदोई: अतरौली थाना क्षेत्र में गुरुवार को तालाब में नहाने के दौरान दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शव बाहर निकलवाए.

हरदोई में तालाब में डूबकर दो किशोरों की मौत.

मामला थाना अतरौली इलाके के गौरी खुर्द गांव का है. दरअसल, अनिकेत (11) पुत्र मनोज और सुरजीत (10) पुत्र अरविंद आपस में दोस्त थे. दोनों घर से खेलने के लिए निकले थे और खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंच गए. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नहाने के उद्देश्य से तालाब के गहरे पानी में उतरे होंगे. इसी दौरान हादसा हुआ होगा.

घटना से जुड़ी बात

  • गौरी खुर्द गांव के दो किशोरों की तालाब में डूबकर मौत
  • दो दोस्त अनिकेत और सुरजीत की तालाब में डूबने से मौत
  • खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंचे थे किशोर

परिजनों के अनुसार जब दोनों देर तक घर वापस नहीं लौटे, तो उनकी खोजबीन शुरू की गई. इसी दौरान दोनों के शव तालाब में उतराते मिले. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों शव को तालाब से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दो बालकों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि दो बालक घर से खेलने के लिए निकले थे. तालाब में नहाते वक्त पानी में डूब गए. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 18, 2020, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details