उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पटाखा व्यापारी के घर हुआ विस्फोट, किशोरी की मौत - पुलिस अधिकारी भी इसे गैस सिलेंडर में धमाका हुआ बता रही है.

शुक्रवार दोपहर हरदोई जिले के प्रताप नगर चौराहे में एक आतिशबाज के घर में अचानक तेज धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि मकान का आधा हिस्सा ढह गया. तेज धमाके से अगल-बगल के लोगों में दहशत फैल गई. विस्फोट के दौरान घर में खाना पका रही किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई.

हरदोई के एक मकान में हुआ विस्फोट.

By

Published : May 24, 2019, 8:21 PM IST


हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज दोपहर एक आतिशबाज के घर में अचानक हुए भयानक विस्फोट से उसकी पुत्री की मौत हो गई. विस्फोट इतना तेज था कि मकान का आधा हिस्सा ढह गया. अचानक हुए तेज धमाके से अगल-बगल के लोगों में दहशत फैल गई. आनन-फानन में मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी भी इसे गैस सिलेंडर में धमाका हुआ बता रही है.

हरदोई के एक मकान में हुआ विस्फोट.

तेज धमाके ने ली किशोरी की जान...

  • घटना हरदोई जिले के कोतवाली बेनीगंज इलाके के प्रताप नगर चौराहे की है.
  • धमाके के साथ हुए विस्फोट के दौरान एक 16 वर्ष की किशोरी की मौत की हो गई है.
  • प्रताप नगर चौराहे पर रहने वाले आतिशबाज गया और मकान के अंदर खाना बना रही 16 वर्षीय हाशिमा की मौत हो गई.
  • तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग दहल गए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

बेनीगंज इलाके में एक किशोरी अपने घर में खाना बना रही थी अचानक सिलेंडर में आग लगने से विस्फोट हो गया. जिसकी वजह से किशोरी की मौत हो गई है और मकान का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पटाखों में विस्फोट का मामला अभी तक सामने नहीं आया है, पटाखे जैसी चीज वहां पर नहीं मिली है यह विस्फोट सिलेंडर फटने से हुआ है जिसकी वजह से किशोरी की जान गई है.


आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details