उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: युवक की मौत पर परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप - hardoi murder case

उत्तर प्रदेश के हरदोई में संदिग्ध हालात में हुई युवक की मौत पर परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा अपने ससुराल जाने की बात कहकर निकला था, जिसके बाद ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर ज़हर खिला दिया और लखनऊ में उसकी मौत हो गयी.

ससुराल वालों पर युवक के मौत का आरोप.

By

Published : Aug 6, 2019, 10:57 PM IST

हरदोई:मृतक के परिजनों ने ससुराल वालो पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की और शव लेकर कोतवाली पहुंचे पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है.

ससुराल वालों पर युवक के मौत का आरोप.

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप-

  • थाना कोतवाली शहर में सिविल लाइन के रहने वाले अजय कश्यप की मौत हो गई है.
  • परिजन 23 साल के अजय का शव लेकर कोतवाली शहर पहुंचे.
  • अजय कश्यप ने डेढ़ वर्ष पूर्व स्थानीय थाना इलाके के धर्मशाला रोड के रहने वाले राजू की बेटी रचना के साथ शादी की थी.
  • शादी के बाद से ही रचना कभी ससुराल वापस नहीं आई इस दौरान उसके परिजन विदाई के लिए उसे घर बुलाते थे.
  • उनका भाई अपनी ससुराल जाने के यहा जाने की बात कह कर गया था.
  • जहां राजू उनकी बेटी और उनके बेटे ने अजय को मारपीट कर जहर खिला दिया.
  • जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद रिफर कराकर लखनऊ ले गए जहां उसकी मौत हो गई.
  • भाई को लव मैरिज करने के चलते परेशान किया जाता था.
  • इसी को लेकर उसके भाई की हत्या की गई है.
  • पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है और कार्यवाही के आदेश दिए हैं.

परिजनों का आरोप है की युवक की उसके ससुराली जनों ने जहर खिलाकर हत्या कर दी है शिकायत मिली है. शिकायत दर्ज कराई जा रही है और मामले की जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.
-शैलेंद्र श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर कोतवाली शहर हरदोई

पढ़ें- हरदोई को नई पहचान देगा पर्यावरण चौक, 15 अगस्त से पहले किया जाएगा सौंदर्यीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details