हरदोईः जिले में एक ई-रिक्शा डीलर ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए ई- रिक्शा का आकार ही बदल दिया. यह ई-रिक्शा इस हिसाब से बना है जिलमें सवारी पहले के बराबर ही बैठेगी और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी होगा. वहीं इसको बनाने के लिए अलग से कोई धनराशि खर्च नहीं की गई है, बल्कि इसका आकार सीमित संसाधनों जरिए बदला गया है.
हरदोईः डीलर ने बदला ई-रिक्शे का आकार, सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन
यूपी के हरदोई जिले में एक ई-रिक्शा डीलर ने रिक्शे का आकार ही बदल दिया है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ई-रिक्शे में चार सवारी बैठ सकेगी.
रिक्शे में बैठेगी चार सवारी
इस बारे में पंकज गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल में लोगों को यात्रा के दौरान सावधानी के निर्देश दिए गए थे. जिसके चलते उन्होंने ई-रिक्शा में मौजूद चीजों को आगे पीछे कर दिया है और पर्दे डालकर चैंबर बनाए हैं. इससे ई-रिक्शा में 4 सवारियां बैठ जाएंगी और सभी सवारियां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती हुई बैठेंगी.
सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन
पंकज गुप्ता ने बताया कि इससे ई-रिक्शा चालकों को नुकसान भी नहीं होगा और कोविड-19 से बचाव भी हो जाएगा. उन्होंने बताया कि इसको बनाने में अतिरिक्त खर्च नहीं किया गया है बल्कि इसमें मौजूद सामान का ही का इस्तेमाल करके इसका आकार बदला गया है.