उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई : शिक्षा विभाग की हकीकत से रूबरू करा रहे कुएं के ऊपर पढ़ाई करते ये नौनिहाल - शिक्षा विभाग की लापरवाही

पूर्व में भी इस विद्यालय में कुछ बच्चों के कुएं में गिरने के मामले संज्ञान में आते रहे हैं, लेकिन बेसुध शिक्षा विभाग इस तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं है.

कुंए पर बैठकर पढ़ाई करते बच्चे

By

Published : Feb 9, 2019, 4:01 AM IST

हरदोई : जिले का शिक्षा विभाग यूं तो अपनी लापरवाहियों के चलते आए दिन सुर्खियों में बना रहता है, वहीं एक अन्य ऐसा मामला संज्ञान में आया है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. जिले के एक परिषदीय विद्यालय के बच्चे विद्यालय भवन के अंदर नहीं बल्कि मौत के मुंह में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

जिले के इस विद्यालय के अंदर बना एक गहरा कुआं विगत लंबे समय से यहां पर बना हुआ है, जो कि पूर्व में भी कई बच्चों के लिए खतरे का सबब बन चुका है. एक बार फिर इस मौत के कुएं पर कुछ बच्चों को पढ़ाने बिठा दिया गया है. इसे विद्यालय के जिम्मेदारों की अनदेखी कहें या इन जिम्मेदारों की उदासीन कार्यशैली को नज़र अंदाज करने वाले शिक्षा विभाग के आलाकमानों की लापरवाही.

देखिए विशेष रिपोर्ट

हरदोई जिले के भरखनी ब्लॉक के बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालय भरखनी नाम के इस विद्यालय में बच्चों को भवन के अंदर नहीं बल्कि कुएं के ऊपर बैठा कर शिक्षा ग्रहण कराई जाती है. पूर्व में भी इस विद्यालय में कुछ बच्चों के कुएं में गिरने के मामले संज्ञान में आते रहे हैं, लेकिन बेसुध शिक्षा विभाग इस तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं है. कुएं के ऊपर आधा दर्जन से अधिक बच्चे बैठ कर पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन विद्यालय के किसी भी जिम्मेदार की नजर इस तरफ नहीं पड़ रही है.

जब इस विषय पर जिम्मेदार शिक्षकों से जानकारी लेनी चाही गई तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से ही इनकार कर दिया और नाराज हो गए. इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई से जानकारी ली गई. बीएसए हेमंत रावने बताया कि ये कुआं एक प्राचीन कुआं है, जिसे यहां से हटवाए जाने के लिए शासन को अवगक्त कराया जाएगा. अनुमति मिलने पर इसे मैदान में परिवर्तित कर दिया जाएगा.

बता दें कि कुएं में तमाम तरह की जहरीली गैसें भी होती हैं, जिसमें गिरने से बच्चों की जान जाने का खतरा भी होता है. इस विद्यालय में पूर्व में कुछ बच्चों के गिरने की घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details