उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः घोड़ों में ग्लैंडर्स की पुष्टि से मचा हड़कंप - घोड़ों में पाई गई संक्रामक बीमारी ग्लैंडर्स

उत्तर प्रदेश के हरदोई में घोड़ों से होने वाली संक्रामक बीमारी की खबर सामने आई है. जिन घोड़ों में यह बीमारी पाई गई है उन्हें डॉक्टरो जहर का इंजेक्शन दे दिया है, जिससे लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके.

घोड़ों से हो सकती है संक्रामक बीमारी

By

Published : Jul 13, 2019, 3:22 PM IST

हरदोई:जिले में घोड़ों से होने वाली संक्रामक बीमारी की खबर सामने आई है. घोड़ों से फैलने वाली संक्रामक बीमारी का नाम ग्लैंडर्स है. इस बीमारी के सामने आने के बाद दो घोड़ों को मौत दे दी गई है.

घोड़ों से हो सकती है संक्रामक बीमारी

बीमारी के सामने आने से मचा हड़कंप

  • यह संक्रामक बीमारी जिले के विकासखंड मल्लावां के श्यामपुर में दो घोड़ों में मिली है.
  • इस खतरनाक बीमारी का नाम ग्लैंडर्स है.
  • बीमारी के सामने आते दो घोड़ों को डॉक्टरों ने उन्हें इंजेक्शन दे कर मौत दे दी है.
  • ग्लैंडर्स बीमारी के बैक्टीरिया पहले घोड़ों में और फिर घोड़ों से इंसानों में फैलते है.
  • इस बीमारी में घोड़े के पूरे शरीर में गांठे बन जाती है, जो फूटकर बहने लगती हैं.
  • ग्लैंडर्स बीमारी पाए जाने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
  • पशु चिकित्सकों के साथ ही घोड़ा मालिक भी हैरान और परेशान है.
  • जिले में अभियान चलाकर घोड़ों का सैंपल लेकर बीमारी की जांच कराई जा रही है.
  • पशु चिकित्सा अधिकारी जिले में मौजूद 4000 घोड़ों की जांच कराने में जुटे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details