उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: भाजपा नेता समेत पूरे परिवार जानलेवा हमला, सपा कार्यकर्ताओं पर आरोप

उत्तर प्रदेश के हरदोई में भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर संयोजक नीरज कुमार गुप्ता और उनके परिवार पर रविवार को जानलेवा हमला हुआ है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सपा कार्यकर्ताओं ने चुनावी रंजिश के चलते उन पर हमला किया है.

भाजपा नेता समेत पूरे परिवार जानलेवा हमला.

By

Published : Oct 20, 2019, 9:07 PM IST

हरदोई: चुनावी रंजिश के चलते भाजपा के सेक्टर संयोजक और उनके परिवार पर लाठी-डंडों से लैस लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते सपा कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडों से मारपीट कर 8 लोगों को घायल कर दिया.

भाजपा नेता समेत पूरे परिवार पर जानलेवा हमला.

भाजपा नेता समेत पूरे परिवार पर जानलेवा हमला
भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर संयोजक नीरज कुमार गुप्ता और उनके परिवार पर रविवार को जानलेवा हमला किया गया. नीरज गुप्ता समेत परिवार के आठ लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि चुनावी रंजिश को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने उन पर ये हमला किया है.

घटना से एक दिन पहले मामूली विवाद के चलते नीरज गुप्ता अपने चाचा को एक शिकायत के बाद थाने से छुड़ाकर ले गए थे. इसके बाद रविवार को बबलू यादव और उनके समर्थकों ने पीड़ित पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले की सूचना के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

समाजवादी पार्टी से ताल्लुक रखने वाले लोगों के साथ चुनावी रंजिश को लेकर विवाद चला आ रहा था, जिसके चलते परिवार के ऊपर हमला किया गया है. आठ लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 10 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है और पुलिस से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है.
- सौरभ मिश्रा, जिलाध्यक्ष, भाजपा

इसे भी पढ़ें:पति की पिटाई से पत्नी की हालत गम्भीर, सिर में लगे 12 टांके

ABOUT THE AUTHOR

...view details