हरदोई: जिले में एक युवक का शव शुक्रवार की सुबह कटरा-बिल्हौर हाईवे पर क्षत-विक्षत हालत में पड़ा पाया गया. मामले की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाके की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवक की शिनाख्त जिले के थाना लोनार इलाके के बरसोहिया के रहने वाले अनिल के रूप में हुई है. परिजनों ने रुपयों के लेनदेन के विवाद को लेकर युवक की हत्या का शक जताया है. घटना से आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया.
हरदोई: हाईवे पर मिला युवक का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
यूपी के हरदोई में शुक्रवार को हाईवे पर एक युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने आक्रोशित होकर सड़क पर जाम लगा दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हाईवे पर एक युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला.
जानें पूरा मामला
- मामला जिले के थाना लोनार इलाके का है, जहां संदिग्ध हालत में घर से निकले युवक का शव हाईवे पर पड़ा पाया गया.
- थाना लोनार इलाके के बरसोहिया के रहने वाले अनिल 40 का शव कटरा-बिल्हौर हाईवे पर गांव बद्री पुरवा के पास क्षत-विक्षत हालत में पड़ा पाया गया.
- घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे मृतक के पिता राजबहादुर ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व उसने ढाई बीघा खेत बेचा था.
- जिसका 5 लाख 80 हजार रुपया बकाया था यही उधारी उसके बेटे की मौत का कारण बन गई.
- देनदारों ने रूपए देने से बचने के लिए अनिल की हत्या कर दी और हादसा दिखाने के लिए उसके शव को हाईवे पर फेंक दिया.
- घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको समझा-बुझा कर जाम खुलवाया.
- पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
- पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों से तहरीर ली जा रही है और तहरीर के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
हाईवे पर क्षत-विक्षत हालत में युवक का शव मिला है. इस मामले में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्राथमिक तौर पर यह मामला हादसे का प्रतीत होता है लेकिन परिजनों के आरोपों पर उनकी तहरीर ली जा रही है. मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक