उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में मिला सात साल के मासूम का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस को उलझाया - hardoi sandila

जिले के संडीला में पुलिस को सात साल के मासूम का शव बरामद हुआ. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी बच्चे की हत्या का कारण पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

नाले में मिला मासूम का शव.

By

Published : Jun 30, 2019, 8:35 PM IST

हरदोई:जिले में 7 साल के बच्चे के अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया है. बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस की समझ से बाहर है. दरअसल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल सका है. विसरा सुरक्षित कर लिया गया है जिसे जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा जिसके बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा.

नाले में मिला बच्चे का शव

  • जिले के संडीला में 7 वर्षीय बच्चे का अपहरण किया गया था.
  • अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी.
  • पुलसि को बच्चे का शव शेखवापुर गांव के एक नाले के पास से बरामद हुआ.
  • शव का पोस्टमार्टम होने के बाद आई रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट ही नहीं हो पा रहा है.
  • पलिस और डॉक्टर दोनों ही इस रिपोर्ट के जरिए हत्या का कारण पता लगाने में असमर्थ हैं.
  • बच्चे के विसरा को सुरक्षित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है.
    नाले में मिला मासूम का शव.

डाक्टरों के मुताबिक बच्चे की हत्या करने के बाद बदमाशों ने शव को नाले में डाल दिया. मगर कातिलों ने मासूम को किस तरह मारा इसका पता नहीं लग सका है. पुलिस एक्सपर्ट से राय लेने की बात कर रही है.

एक्सपर्ट की राय ली जाएगी. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. इसके बाद ही मामले की हकीकत का पता चल पाएगा.

नागेश मिर्शा, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details