हरदोई:जिले में 7 साल के बच्चे के अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया है. बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस की समझ से बाहर है. दरअसल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल सका है. विसरा सुरक्षित कर लिया गया है जिसे जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा जिसके बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा.
नाले में मिला बच्चे का शव
- जिले के संडीला में 7 वर्षीय बच्चे का अपहरण किया गया था.
- अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी.
- पुलसि को बच्चे का शव शेखवापुर गांव के एक नाले के पास से बरामद हुआ.
- शव का पोस्टमार्टम होने के बाद आई रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट ही नहीं हो पा रहा है.
- पलिस और डॉक्टर दोनों ही इस रिपोर्ट के जरिए हत्या का कारण पता लगाने में असमर्थ हैं.
- बच्चे के विसरा को सुरक्षित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है.