उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहर में मिला विवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप - नहर में मिला विवाहिता का शव

हरदोई जिले में विवाहिता का शव नहर में मिला है. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह.
जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह.

By

Published : Jan 10, 2021, 6:39 PM IST

हरदोई: जिले में रविवार को विवाहिता का शव नहर में मिला है. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र की है.

थाना क्षेत्र में कथित रूप से नहर में कार गिरने के बाद विवाहिता का शव रविवार को कछौना थाना क्षेत्र के नहर में मिला. मृतका के भाई मोहम्मद रेहान ने बताया कि उसका पति तीन साल से दहेज के रूप में पांच लाख रुपये और सोने की चेन की मांग कर रहा था. साथ ही दहेज के लिए मेरी बहन को प्रताड़ित भी करता था. इसलिए हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया.

संदिग्ध अवस्था में नहर में गिरी थी कार
टड़ियावां थाना क्षेत्र के अहिरोरी निवासी 26 वर्षीय तबरेज की ससुराल गोपामऊ कस्बे के कन्नौजी पूर्वी में है. शुक्रवार को तबरेज अपनी 24 वर्षीय पत्नी आसमा के साथ ससुराल गया था. देर रात दोनों कार से वापस घर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में सिकरोहरी पुल पर संदिग्ध अवस्था में कार नहर में जा गिरी. तबरेज ने बताया कि वह किसी तरह से नहर से बाहर निकला, जबकि उसकी पत्नी लापता हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस महिला की तलाश के लिए नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिला.


कछौना थाना क्षेत्र में मिला शव
रविवार को कछौना थाना क्षेत्र के गौहानी गांव के पास महिला का शव ग्रामीणों ने नहर में देखा. ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला. महिला के चेहरे पर चोट के निशान थे और खून निकल रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त आसमा के रूप में हुई. अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details