हरदोई: जिले में शुक्रवार को लापता बैंक मित्र का शव शनिवार को बरबटापुर गांव में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे जानकारी के अनुसार लूटपाट के बाद बैंक मित्र की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र की है.
लापता बैंक मित्र का मिला शव, लूटपाट के बाद की गई थी हत्या - हरदोई में लापता बैंक मित्र का मिला शव
हरदोई जिले में बैंक मित्र के साथ लूटपाट कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स.
लूटपाट के बाद की गई हत्या
परिजनों ने बताया कि अपहरण करने के बाद उससे दो लाख रुपये की लूट की गई और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस अधीक्षक अनुराग ने वत्स ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का घटना किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार की जाएगी.