उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः ऑफिस में मिला सहायक चकबंदी अधिकारी का शव - चकबंदी ऑफिस में शव मिलने से सनसनी

हरदोई जिले में सहायक चकबंदी अधिकारी का शव उसके ऑफिस में मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर छानबीन कर रही है.

etv bharat
सहायक चकबंदी अधिकारी का शव मिलने से सनसनी

By

Published : Jan 7, 2020, 8:07 PM IST

हरदोईः जिले में मंगलवार को चकबंदी अधिकारी का शव उसके ऑफिस में मिलने से अफरा-तफरी का माहोल बना रहा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

सहायक चकबंदी अधिकारी का शव मिलने से सनसनी.

क्या है पूरा मामला

  • घटना हरदोई जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र की है.
  • सहायक चकबंदी अधिकारी का शव उसके ही ऑफिस में मिला.
  • मृतक सहायक चकबंदी अधिकारी का नाम अरशद अंसारी है.
  • ऑफिस के स्टाफ ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी.
  • सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- निर्भया केस : दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी, 22 जन. को फांसी

अरशद अंसारी सदर में सहायक चकबंदी अधिकारी थे, उनकी आज मौत हुई है. प्रथम दृष्टया मामला स्वाभाविक प्रतीत हो रहा है, फिर भी हम पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराने की स्वीकृति कर रहे हैं. फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है. सारे पहलुओं पर नजर रखी जा रही है. पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details