हरदोई: कोतवाली संडीला इलाके में विगत 18 नवंबर को संपत्ति के लालच में एक बेटी ने अपने प्रेमी नंहक्के के साथ मिलकर पिता प्रभु की हत्या करवा दी थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला, उसके प्रेमी और एक साथी सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, मृतक अपने खेत पर गए थे, जहां उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. बेटी फूलमती ने बड़े ही शातिर अंदाज में पिता की हत्या करवाने के बाद अपने विरोधियों पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश शुरू की तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई और पुलिस के हाथ गुनहगारों के गर्दन तक पहुंच गए. पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए शिकायकर्ता बेटी, उसके प्रेमी और एक सोनू नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.