उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: बेटी ने प्रेमी संग मिलकर की थी पिता की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा - police disclose murder case in hardoi

हरदोई के कोतवाली संडीला इलाके में बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर संपत्ति के लालच में अपने पिता की हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला, उसके प्रेमी और एक साथी सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पिता की हत्या.

By

Published : Nov 30, 2019, 1:01 AM IST

हरदोई: कोतवाली संडीला इलाके में विगत 18 नवंबर को संपत्ति के लालच में एक बेटी ने अपने प्रेमी नंहक्के के साथ मिलकर पिता प्रभु की हत्या करवा दी थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला, उसके प्रेमी और एक साथी सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा.

दरअसल, मृतक अपने खेत पर गए थे, जहां उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. बेटी फूलमती ने बड़े ही शातिर अंदाज में पिता की हत्या करवाने के बाद अपने विरोधियों पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश शुरू की तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई और पुलिस के हाथ गुनहगारों के गर्दन तक पहुंच गए. पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए शिकायकर्ता बेटी, उसके प्रेमी और एक सोनू नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई में 7 साल की बालिका की गला दबाकर हत्या, दुष्कर्म की आशंका

फूलमती प्रभु की इकलौती बेटी थी, जो शादी के बाद विधवा हो गई और अपने पिता के पास ही रहने लगी थी. पिता को आस थी कि बुढ़ापे में उनकी बेटी उनकी सेवा करेगी, लेकिन उसी बेटी ने संपत्ति के लालच में आकर वृद्ध पिता को मौत के घाट उतार दिया.
-के. जी. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details