हरदोईः होटल व्यवसाई के साथ लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल, होटल व्यवसाई के यहां एक व्यक्ति ठहरने के लिए आया था. जालसाज युवक ने होटल व्यवसाई को झांसे में लेकर युवक से लाखों रुपए ऐंठ लिये. ठग ने होटल व्यवसाई को बताया कि उसका करोड़ों रुपए का निर्माण कार्य चल रहा है. विश्वास जमने के बाद होटल व्यवसाई से उसने साढे 9 लाख रुपये की मांग की. रुपए मिलने के बाद जालसाज युवक मौके से फरार हो गया. इस दौरान होटल में लगे सीसीटीवी में जालसाजी करने वाले युवक की तस्वीरें कैद हुई हैं. होटल व्यवसाई ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. सीसीटीवी फुटेज के सहारे जालसाज युवक की तलाश की जा रही है.
होटल व्यवसाई को ग्राहक ने लगाया लाखों का चूना, पैसे ऐंठकर ठग फरार - hardoi police
हरदोई में होटल व्यवसाई के साथ लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी का आरोप होटल में ठहरने आए एक युवक पर है. पीड़ित होटल व्यवसाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
होटल व्यवसाई से लाखों की ठगी
ठगी का यह मामला हरदोई जिले में कोतवाली शहर इलाके का है. जहां सर्कुलर रोड पर डीएस ग्रैंड होटल में नासिर चौधरी ठहरने के लिए आया था. वह होटल में 17 दिनों तक रुका. आरोप है कि नासिर चौधरी ने होटल मालिक सुखलाल गुप्ता के साथ पहले बातचीत के जरिए नजदीकी बढ़ाई. इस दौरान उसने होटल व्यवसाई के मुनीम के बेटे को 10 हजार रुपये में नौकरी पर रख लिया. नासिर चौधरी ने बताया कि हरदोई शहर में जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, पुलिस लाइन और संडीला इंडस्ट्रियल एरिया में उसका निर्माण कार्य चल रहा है. इस दौरान होटल मालिक और स्टाफ से उसने काफी नजदीकियां बढ़ा ली. विश्वास जमने के बाद उसने अचानक एक दिन होटल मालिक सुकलाल गुप्ता से साढ़े 9 लाख रुपए की मांग की. उसने दो दिन में रकम वापस करने की बात कही. जिस पर होटल व्यवसाई सुखलाल गुप्ता उसके बहकावे में आ गया. जालसाजी युवक ने होटल व्यवसाई से साढ़े 9 लाख रुपए ऐंठ लिये. जिसके बाद युवक फरार हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
होटल व्यवसाई ने बताया उसने कई बार युवक को कॉल किया. लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ जा रहा था. जब होटल व्यवसाई सुखलाल को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ, तो उसने मामले की शिकायत पुलिस से की. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. होटल पहुंचकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस का दावा है कि जांच के बाद जल्द इस में आगे की कार्रवाई की जाएगी.