हरदोईः जिले में बीट प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए तैनात सभी हल्का इंचार्ज और सिपाहियों को सीयूजी नंबर वितरित किए गए हैं, जिससे बिना देरी किए स्थानीय लोग अपनी समस्या को नोट करा सकेंगे. इससे न सिर्फ जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सकेगा, बल्कि जनता और पुलिस के बीच सामंजस्य भी बढ़ेगा. वहीं पुलिस को क्राइम कंट्रोल में भी काफी सहूलियत मिलेगी. वहीं इसकी निगरानी राजपत्रित अधिकारी करेंगे.
पुलिस विभाग की ओर से सीयूजी नंबर वितरित
बीट प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश स्तर पर 100 थानों का चयन किया गया था, जिसमें हरदोई कोतवाली शहर का भी चयन हुआ है. कोतवाली शहर इलाके में बीट प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने प्रयास तेज कर दिए हैं. दरअसल कोतवाली शहर में 10 हल्का चौकी इंचार्ज और 43 बीट सिपाही हैं. इन सभी दरोगा और सिपाहियों को पुलिस विभाग की ओर से सीयूजी नंबर वितरित किए गए हैं.
इस प्रयोग से क्राइम पर होगा कंट्रोल