हरदोईःजिले में पीएम जन धन खाते में पैसे आने के बाद बैंकों में महिलाओं की खासी भीड़ देखी जा रही है. लोगों से सोशल डिस्टेसिंग के पालन की अपील भी की जा रही है, इसके बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
हरदोईः बैंकों के बाहर लगी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - hardoi covid 19 update
यूपी के हरदोई जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद भी बैंकों पर खासी भीड़ देखी जा रही है. लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अपील की जा रही है, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है. बताया जा रहा कि पीएम मोदी द्वारा जनधन खाताओं भेजा गया पैसा निकालने भारी संख्या में महिलाएं आ रही हैं.
गुरुवार को बैंकों के बाहर मौजूद लोग भीड़ लगाए रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से गुरेज करते रहे. इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायें. इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बैंक कराएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
इस बारे में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन खातों में 500 रुपये भेजे गए हैं. इसको निकालने के लिए महिलाएं भारी संख्या बैंकों पर पहुंच रही हैं. इस दौरान जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें जागरूक किया जा रहा है साथ ही बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.